मनोरंजन
7 विलेन और 1 हीरो, क्लाइमैक्स में सबसे बड़े गुंडे को मारता है छोटा बच्चा

फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों से ऐसी फिल्में बन रही हैं, जिसमें विलेन को खूंखार और खतरनाक दिखाया जा रहा है. ऐसा विलेन जो धड़ल्ले से लोगों को मार रहा है. काट रहा है. उसे किसी के होने और न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. साल लेकिन 28 साल पहले आई एक फिल्म में ऐसे 7 विलेन थे.