सड़क दुर्घटना में 2 की मौत 4 घायल,पुलिया से टकराने से कार पलटी,जा रहे थे प्रयागराज इस जगह हुआ हादसा….
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में 2 की मौत 4 घायल एक ही परिवार के थे सभी, बेंगलूर से प्रयागराज महाकुंभ जाने को निकले थें। यह घटना सुबह करीबन 6 बजे के बीच Nh 30 में मोड के पास पुलिया से टकराने से कार सड़क किनारे जा पलटी है। हादसे में कार के परखच्चे उड़े हैं घायलों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।
मृतक के नाम गीता शेखर 49 वर्ष, संतोष रेड्डी 45 वर्ष है। वहीं घायलों में एस सुषमा (38), विशाल रेड्डी (10) एस शोभा (39) और ड्राइवर रवि तेजा (35) शामिल है।