जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा में युवक ने की ट्रेन के सामने आत्महत्या:- प्लेट फार्म 4 रेलवे ट्रेक में मिला कटा हुआ शव,नही हुई पहचान….

जांजगीर चांपा में युवक ने की ट्रेन के सामने आत्महत्या:- प्लेट फार्म 4 रेलवे ट्रेक में मिला कटा हुआ शव,नही हुई पहचान….

जांजगीर चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म 4 रेलवे ट्रेक में एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। युवक ने आत्महत्या की है अभी पहचान नही हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। जीआरपी पुलिस ने मार्ग कायम किया है।।

मिलीं जानकारी अनुसार, नैला रेलवे स्टेशन मास्टर ने आज मंगलवार की सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना दी की एक युवक का शव कटी हुई रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है। जीआरपी पुलिस चांपा मौके पर पहुंची और युवक की पहचान के लिए शव की तलाशी ली गई। मगर पहचान हो सके ऐसा पहचान पत्र भी नही मिला है। युवक का शव पेट के बल लेटा हुआ था जिससे प्रतीक होता है की युवक ने आत्महत्या की है। मृकत युवक के पेंट की जेब से बाइक की चाबी और एक मोबाइल चार्जर मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया है।

READ MORE-  जांजगीर चांपा में करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत, जमीन में बिस्तर लाकर सो रहे थे दोनों...

मृतक युवक की पहचान के लिए उसने काले रंग की पेंट,फूल चेक शर्ट, चापल पहलना हुआ है।

Related Articles

Back to top button