Press "Enter" to skip to content

नगरीय निकाय चुनाव में क्या आतिश करेंगे आतिशबाजी…

नगरीय निकाय चुनाव में क्या आतिश करेंगे आतिशबाजी।

 

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर छात्र परिषद के अध्यक्ष ठा, आतिश सिंह रतनपुर नगरीय निकाय चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जय भाजपा तय भाजपा विजय भाजपा के नारो के साथ हुंकार भर दी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव और हजारों विद्यार्थियों के समर्थन से नगर में अनेकों राष्ट्र हित समाज हित धार्मिक कार्यक्रम किए हैं जिसका सामाज में आतिश का सकारात्मक प्रभाव हैं

महाविद्यालय में उनका छात्र छात्राओं के बीच लोकप्रियता एवं नगर में युवाओं के बीच अच्छी पकड़ हैं। साफ़ क्षवि के साथ हिन्दुत्व कार्यक्रमों में उनका नेतृत्व करना वर्तमान के चुनावों में जनता को एक जागरूकता दिशा देने की कार्य करेगा वे ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं । किन्तु पंचायती चुनाव में अभी समय हैं इसलिए अपना संपूर्ण योगदान नगरीय निकाय चुनाव दे रहें हैं

READ MORE-  CGMSC में 660 करोड़ का घोटाला! तीन IAS अफसर जांच के घेरे में, ACB-EOW की पूछताछ जारी.....
More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »