VIDEO: तू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या…रोहित शर्मा का चढ़ा पारा, बीच मैच में यशस्वी जायसवाल को लगाई डांट
नई दिल्ली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहा. ऑस्ट्रेलिया और भारत एक निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थे. यह मुकाबला सीरीज के साथ साथ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस के लिए लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ मैच में आलोचना झेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद एक्टिव नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को फील्डिंग के दौरान डांट भी लगाई.
भरात और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरजी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में इस टेस्ट का नतीजा दोनों टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोस्टांस की शानदार शुरुआत की बदौलत तेज शुरुआत की. युवा ओपनर ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर दर्शकों को दिल मोह लिया और पहले सेशन में मेजबानों के लिए माहौल बना