जांजगीर चांपा में लुट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार:- मारपीट कर लूटे थे 50 हजार रुपए,45 सौ रुपए बरामद,एक आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी..

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा और कमरीद मुख्य मार्ग में रास्ता रोककर पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे से 50हजार रुपए की लुट के फरार दो आरोपी कोमल कश्यप,राहुल कुमार निवासी गौद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामला सारागांव थाना क्षेत्र की है।
दरअसल,,15 दिसंबर को पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे किसी कम से चांपा के कोटाडाबरी आया हुआ था। जिसके बाद उसी शाम करीबन 7.45 बजे वह काम खत्म कर अपने घर सारागांव जाने के लिए निकला हुआ था। इस बीच कमरीद गांव के मेन रोड से लगे नहर के पास करीबन 8 .30बजे 3 अज्ञात लोगों ने रोक और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। बैग में रखे 50हजार रुपए को लूट कर फरार हो गए। सारागांव थाने में अपराध दर्ज कर आरोपीयो की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान आरोपी दीपक कुमार कश्यप को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी कोमल कश्यप,राहुल कुमार के साथ लूट करने की जानकारी दी। घटना दिनांक से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपी को उनके गांव गौद से पकड़ा गया जिनके पास से 45 सौ रुपए बरामद किया गया और अन्य रकम को खर्च करने की बात स्वीकार की है। जिसपर दोनो आरोपी कोमल कश्यप 24 वर्ष ,राहुल कुमार निर्मलकर 22 वर्ष को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।