जेठ ने की बहु की हत्या,मां गंभीर रूप से घायल :- नशे की हालत में छोटे भाई से कर रहा था विवाद, दो बच्चों के सर से उठा मां का हाथ

जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका चांपा के खीरपारा में जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के ऊपर लोहे की रॉड से सिर पर कई बार हमला कर हत्या की है। वही बीच बचाव में आई उसकी मां को भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार,,मंगलवार की शाम करीबन 5 बजे के आस पास, सूरज ठाकुर जोकि नशे का आदी है वह घर में आकर किसी बात को लेकर अपने छोटे भाई मनोज ठाकुर के साथ विवाद करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद को बढ़ता देख मनोज की पत्नी सीमा ठाकुर विवाद को शांत करने पहुंची थी। जिसमें आक्रोश में आकर सूरज ठाकुर ने अपने पास रखे लोहे के रॉड से सिर के पीछे कई बार ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे सीमा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सूरज ठाकुर ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो बच्चों से सिर से उठा माँ का हाथ,,दीवारों में लगे खून के छिटे..
हत्या के बाद आरोपी सूरज ठाकुर मौके पर से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया है। वही आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतिका सीमा ठाकुर के 1 साल और 4 साल के दो मासूम बच्चे है जिनके सिर से अब मां का हाथ उठ गया है। वही खून के छिटे दीवारों में भी लगा है,चांपा थाने में मामले की अपराध दर्ज किया गया है।