10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
खेलकूद

श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल बने कप्तान, मुंबई की संभाली कमान, विरोधियों को किया 73 पर ढेर….

नई दिल्ली.  विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के तीसरे चरण मे मुंबई ने अरुणाचल प्रदेश को एकतरफा हराया. इस मैच में मुंबई की तरफ से कप्तानी श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर ने की. शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई ने विरोधी टीम को मात्रा 73 रन पर ढेर कर दिया और यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अरुणाचल प्रदेश की टीम 32.2 ओवर में मात्र 73 रन पर सिमट गई. मुंबई ने यह लक्ष्य मात्र 5.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इस मैच में गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के तरफ से शार्दूल ठाकुर, हर्ष तन्ना, हिमांशु सिंह और अथर्व अंकोलकर ने 2-2 विकेट लिए जबकि रेस्टन डियास  और श्रेयांश शेडगे ने एक-एक विकेट लिए. अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाज़ी की बात करें तो याव निया जिसने 17 रन बनाए और तेजी डोरिया जिन्होंने 13 रन बनाए, यही बस दोहरे अंक तक पहुच सके. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया.

लक्ष्य का पिच करने उतरी मुंबई की टीम को ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने शधर शुरुआत दिलाई और मात्र 18 गेंदों पर उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली. वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने 11 गेंदों में 15 रन की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक तामोरे ने 4 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए और  अंगकृष के साथ जीत हासिल की. मुंबई टीम की यह लगातार दूसरी जीता हैं. मुंबई ने तीन मैचों में अभी तक एक मैच गवाया है वहीं 2 मैच जीता हैं।

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button