छत्तीसगढ़
पूर्व एल्डरमैन से 50 हजार की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार…

जांजगीर-चांपा/ जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे से 50 हजार की लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी दीपक कश्यप को गिरफ्तार किया है। घटना 15 दिसंबर की है, जब पीड़ित मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात आरोपियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और पैसे लूटकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई में आरोपी दीपक ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से ₹3000 नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।