10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
खेलकूद

एक को पसंद है हेलीकॉप्टर शॉट, तो दूसरे को फुर्तीला अंदाज…ये खिलाड़ी क्रिकेट में अच्छे-अच्छों को करते हैं चित…..

 

सहरसा:- भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग पूरे देश भर में है. कोई विराट कोहली का फैन है, तो कोई महेंद्र सिंह धोनी का फैन है. लेकिन सहरसा के इस मैदान में आप नौनीहाल बच्चों की बल्लेबाजी देख दंग रह जाएंगे. यह बच्चे भी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय खिलाड़ी के फैन है. कोई महेंद्र सिंह धोनी, तो कोई विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बनने की चाह रखता है. बल्लेबाजी करने का अंदाज ऐसा कि अच्छे-अच्छे को चित कर देते हैं. बच्चों के इस अंदाज को आप छोटा पैकेट बड़ा धमाका भी कह सकते हैं.

एक धोनी का तो दूसरा कोहली का फैन
दरअसल सहरसा के इंदौर स्टेडियम में प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं. किसी को महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट पसंद है, तो किसी को विराट कोहली का तेज तरार अंदाज पसंद है. यह बच्चे आने वाले समय में एक बड़ा धमाका क्रिकेट के क्षेत्र में कर सकते हैं और क्रिकेट पिच पर जलवा बिखेर सकते हैं.

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका
तस्वीर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह छोटा पैकेट आने वाले समय में एक बड़ा धमाका भी कर सकता है. क्रिकेट पिच पर खेलने का अंदाज इस तरह कि मानो बड़े खिलाड़ी खेल रहे हो. उम्र महज 7 साल और सपना भारतीय टीम में जाने का है. वहीं क्रिकेट पिच पर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे 9 साल के ईशान कुमार का कहना है कि वे विराट कोहली के बड़े फैन हैं और विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं. विराट कोहली का एटीट्यूड काफी पसंद है और आगे चलकर भारतीय टीम में खेलना चाहते हैं. वहीं 9 साल के उत्सव शर्मा ने बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उनके हेलिकॉप्टर शॉट के हम भी दीवाने हैं. अभी आगे चलकर महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं और भारतीय टीम में खेलना चाहते हैं.

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button