10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
खेलकूद

‘मुझे टीम से बाहर रखो…’ क्या शाहीन अफरीदी ने सच में कही यह बात? पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने वर्कलोड मैनेजमेंट के लिये टीम मैनेजमेंट और नेशनल सेलेक्टर्स से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों के लिये उनके नाम पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है . अफरीदी फरवरी 2025 से मार्च में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये पूरी तरह फिट होना चाहते हैं. ऐसा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने कहा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये शाहीन के बिना पाकिस्तानी टीम का ऐलान होने पर सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उन्हें तरोताजा रखने की कवायद में कार्यभार मैनेजमेंट किया जा रहा है . सूत्र ने कहा ,‘‘ असलियत यह है कि शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर रखा जाये .’’

उन्होंने कहा कि शाहीन ने टीम मैनेजमेंट और बोर्ड को बताया कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम से पेशकश भी मिली है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह 30 दिसंबर से सात फरवरी तक होने वाली टी20 लीग के दौरान कार्यभार मैनेजमेंट कर लेंगे .

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा

Tags: Pakistan vs South Africa, Shaheen Afridi

 

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button