दो बच्चे का बाप हूं…मेरे पास भी दिमाग है, मैं कहीं नहीं जा रहा, टेस्ट से संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा
नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल उठाये जाने लगे थे. सबके मन में यही बात आई कि क्या अब टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वो अपने स्टार को खेलते नहीं देख पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में ना खेलने का फैसला रोहित शर्मा ने खुद किया था और फिलहाल तो वह कहीं नहीं जा रहे. उन्होंने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन यह साफ कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने रियारमेंट नहीं ली है.
रोहित शर्मा का नाम सिडनी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में नहीं देखने के बाद से ही हर तरफ हो हल्ला मचा हुआ है. सब यही मान कर चल रहे थे कि शायद अब वो अपने स्टार खिलाड़ी को सफेद कपड़े में भारतीय टीम की तरफ से खेलता नहीं देख पाएंगे. इस मामले में रोहित शर्मा ने खुद सामने आकर बात की और सारी अटकलों पर विराम लगाया. उन्होंने तमाम अफवाहों को एक झटके में अपने बयान से शांत कर दिया.
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पहला सेशन खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने इरफान पठान से बात की और सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, अरे भाई मैंने कोई रिटायरमेंट नहीं लिया है. मेरा अभी फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा इसका मतलब ये तो नहीं की अगले पांच महीने में भी ऐसा ही रहेगा. अगर अभी ठीक नहीं है तो आगे भी ठीक नहीं होगा. मैं इस वक्त मैच नहीं खेल रहा इससे यह मतलब बिल्कुल नहीं निकले कि टेस्ट क्रिकेट में आगे नहीं खेलूंगा.
मीडिया में उड़ी अफवाह पर बोले- देखिए ये सब बाहर बैठे लोगों की बात है. उनके मन में जो चलता है वो कह देते हैं. हम उनकी बातों को ध्यान नहीं देते और आप सब लोगों को भी नहीं देना चाहिए. मैं टीम के साथ हूं और अभी रहने वाला हूं. इस वक्त तो ऐसा कोई भी विचार मेरे अंदर नहीं है. मैं दो बच्चे को बाप हूं…..मेरे पास भी दिमाग है और सोच समझकर ही कोई फैसला लेता हूं. फिलहाल तो आप सभी इस बात के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. मैं अभी तो टेस्ट से रिटायर नहीं होने की सोच रहा और कहीं नहीं जाने वाला।