खेलकूद
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर से exclusive बातचीत
सिडनी. तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी है. इससे पहले गुरिंदर संधू थे जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेले. 23 साल के हो रहे संघा का डेब्यू भारत के खिलाफ 2023 में हुआ था. संघा ने उस मैच में 47 रन दे कर दो विकेट लिया जिसमें ईशान किशन और तिलक वर्मा का विकेट शामिल था. 2021 में पहली बार संघा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामल किया गया और वो तबसे लगातार ऑस्ट्रेलिया के सफेंद गेंद के फार्मेट की प्लानिंग में हमेशा रहते है ।