CG VOICE NEWS जिला पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित, निर्वाचित इन सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र….
जांजगीर-चांपा:-जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 03, 04 और 05 के सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित इस प्रक्रिया का नेतृत्व अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर उज्जवल पोरवाल ने किया।
सारणीकरण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्येक क्षेत्र में पड़े कुल मतों की संख्या, विधिमान्य एवं अविधिमान्य मतों की जानकारी साझा की। साथ ही, प्रत्येक प्रत्याशी को मिले मतों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
सारणीकरण के बाद विधिवत रूप से परिणाम घोषित किए गए, जिसमें निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे।