Cg voice News:- पैसे की बारिश करने का झांसा ठगे 52 लाख रुपए ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार क्या है पूरा मामला…..

Cg voice News:- पैसे की बारिश करने का झांसा ठगे 52 लाख रुपए ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार क्या है पूरा मामला
धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 52 लाख 49 हजार 525 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित लेखराम चंद्राकर से यह धोखाधड़ी आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ अभय शर्मा ने की।
मामले की शिकायत पीड़ित लेखराम चंद्राकर ने थाने में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 2021 से 2024 तक विभिन्न मोबाइल नंबरों से आरोपी ने अपने दादा मोहन बाबा, मौसा धरमपाल और पड़ोसी रेखा राजपूत के नाम का इस्तेमाल करते हुए उन्हें तंत्र-मंत्र से पैसे की बारिश का लालच दिया।
इस लालच में आकर लेखराम चंद्राकर ने 52 लाख रुपये से अधिक की राशि आरोपी के बताए बैंक खातों में जमा कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी रागिनी तिवारी ने बताया कि आरोपी ने इस रकम का कुछ हिस्सा ऑनलाइन गेम्स में हार दिया और बाकी पैसे निजी कार्यों में खर्च कर दिए। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
धोखाधड़ी के इस मामले ने एक बार फिर लोगों को सचेत रहने की सीख दी है। तंत्र-मंत्र के झांसे में आने से बचें और सतर्क रहें।