Breaking News सड़क हादसों का सिलसिला जारी, दो बाइक की भिड़ंत में 6 लोग घायल….
धमतरी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नेशनल हाईवे 30 पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चौकी बिरेझार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चटौद की ओर से एक महिला और दो पुरुष कोड़ापार की ओर गलत साइड से बाइक चला रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक में रायपुर खपरी निवासी तीन व्यक्ति दरबा की ओर आ रहे थे। तभी चटौद के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
ASI दक्ष कुमार साहू, बिरेझार पुलिस चौकी:- सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि इस हादसे में पांच पुरुष और एक महिला घायल हुए हैं। इनमें से तीन-चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए अभनपुर के अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
हादसे में शामिल बाइक क्रमांक CG04 PP 7961 और CG 04 LC 2464 आपस में भिड़ गईं, जिससे बड़ा नुकसान हुआ। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।