Big News दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला….
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। कोटमी-मरवाही मुख्यमार्ग पर रूमगा स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद ट्रक ने करीब 500 मीटर तक बाइक को घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे युवक को बचने का कोई मौका नहीं मिला।
हमने अचानक जोरदार आवाज सुनी और जब देखा तो बाइक ट्रक के नीचे फंसी हुई थी। ट्रक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, और बाइक को काफी दूर तक घसीटता चला गया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात विभाग की लापरवाही और खानापूर्ति कार्रवाई के चलते तेज रफ्तार वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं।
यहां हर रोज तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। जब तक प्रशासन जागेगा, तब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके होंगे।”
फिलहाल, पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। लेकिन यह हादसा फिर से एक बड़ा सवाल खड़ा करता है—क्या सड़कों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता सिर्फ कागजों तक सीमित है?