पैसे मांगने और मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा, कारण जानकार हो जाएंगे हैरान…

पैसे मांगने और मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा, कारण जानकार हो जाएंगे हैरान…
जांजगीर-चांपा पुलिस ने थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
घटना 26 दिसंबर की रात की है, जब प्रार्थी अश्वनी जायसवाल और सत्येंद्र चौहान अपने ढाबे पर मौजूद थे। आरोपी शुभम दीवान, प्रीतम महंत, कौशल श्रीवास, दिनेश डडसेना उर्फ किरी और अशोक निषाद उर्फ छोटू ने ढाबे का शटर खुलवाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थी के साथ मारपीट की।
पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 112/24 के तहत धारा 119(1), 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3) बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों को उनके ठिकानों से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
आरोपियों को 27 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि सुनील टैगोर, मिलन राठौर, यशवंत वर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।