‘2 थप्पड़ लगाने थे…’, पांचवीं क्लास का बिगडैल बच्चा, अमिताभ बच्चन के सामने जिसने पार कर दी बदतमीजी की सारी हदें
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ में इस बार इशित भट्ट नजर आए. एक ऐसा बच्चा जो पाचंवी क्लास में पढ़ता है और शो में बिग बी के साथ हर मौके पर बदतमीजी करता नजर आया. इस एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स का पारा चढ़ा हुआ है.
इशित गुजरात के गांधीनगर में रहते हैं. शो में आने से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतने बिगड़ैल और बदतमीज होंगे. अमिताभ बच्चन के साथ इस बच्चे का बर्ताव देख हर कोई उनके पेरेंट्स पर सवाल उठा रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे की ये करतूत देख इसकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.खुद बिग बी ने इस बच्चे का पोस्ट किया शेयर किया है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शांत स्वभाव, संयम और सलीके के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पांचवीं क्लास का बच्चा बिग बी के साथ ऐसी हरकत करता दिख रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने लगे.है. बच्चा बार-बार अमिताभ बच्चन की बातों में टोकता है, हंसते हुए अजीब कमेंट करता है और यहां तक कि उन्हें ‘बिग बी अंकल, आप भी तो गलती करते हो ना!’ जैसे वाक्य कह देता है.
अमिताभ बच्चन हालांकि पूरे सीन में बेहद संयमित दिखाई देते हैं. वह मुस्कराकर बच्चे को समझाने की कोशिश करते हैं और माहौल हल्का बनाए रखते हैं, लेकिन दर्शकों को बच्चे का व्यवहार पसंद नहीं आता. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं. एक यूजर ने लिखा, “बच्चे को दो थप्पड़ लगाने थे, ताकि उसे सलीका याद रहे.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “ये नई पीढ़ी के बच्चे बड़ों से बात करना तक नहीं जानते.
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. इससे यह भी साबित हुआ कि अमिताभ बच्चन हर स्थिति में अपने संयम और गरिमा को बनाए रखना जानते हैं. उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि असली स्टार वही होता है, जो हर वक्त अपने आचरण से लोगों के लिए मिसाल कायम करे. चाहे सामने कोई बच्चा ही क्यों न हो.




 
			 
                                
                              
		 
		 
		