10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
देश- विदेश

कौन है सिमरन सिंह? जिसने रेडियो में की नौकरी, बनाए लाखों फॉलोवर्स, 25 की उम्र में खुद लगाया मौत को गले

मुंबई. RJ Simran Suicide Case: आरजे सिमरन सिंह ने 25 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुग्राम पुलिस हर एंगल से सिमरन के सुसाइड केस की जांच कर रही है. सिमरन ने इतनी कम उम्र में खूब शोहरत हासिल की थी. उनके लाखों फॉलोवर्स भी थे, बावजूद इसके उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? क्या वह किसी तनाव में थीं या उन्हें किसी बात का दुख था. या कुछ और ही मामला था. पुलिस जांच में जुटी है. 25 साल की सिमरन शुरू से ही काफी समझदार और प्रतिभाशाली थीं. उनके सुसाइड पर फैंस और फॉलोवर्स को विश्वास नहीं हो रहा है. वे तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

सिमरन सिंह गुरुग्राम के सेक्टर 47 में कोठी नंबर-59 में रहती थीं. यहीं गुरुवार की शाम की शाम उन्होंने सुसाइड किया. सिमरन ने जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं. उन्होंने जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सटी से पढ़ाई की थी. इस यूनिवर्सिटी से उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ और रेडियो मिर्ची चली गईं. यहां पूरे जम्मू में उनकी आवाज को खूब पसंद किया. वह काफी फेमस हो गई।

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button