राज प्रधान ने जीते एक स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक इंडिया के.आई.सी.एन नेशनल फिटनेस बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन गोवा में आयोजित…
जांजगीर चांपा/ हल्क फिटनेस क्लब के धुरंधरों ने एकबार फिर बाजी मारते हुए इस प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किए,जिसमे जिले का रहने वाला राज प्रधान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोवा में आयोजित मेंस कैटेगरी के फिटनेस आई. सी. एन. में *प्रथम* स्थान तथा नेचुरल फिट मेंस फिजिक में *तीसरा* स्थान प्राप्त कर एक स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हल्क फिटनेस क्लब आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है ।
हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब परिवार आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।