खेलकूद
सुनील गावस्कर को देखते ही पैरों पर गिरे नीतिश रेड्डी के पिता, हुए इमोशनल, देखें वीडियो

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नीतिश रेड्डी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस शतक के बाद वह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए. नीतिश के शतक जड़ने के बाद रविवार 29 दिसंबर को महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता से मुलाकात.
जब नीतिश के पिता ने गावस्कर को पहली बार देखा तो वह उनके पैरों पर गिर गए. यह दृश्य देखने लायक था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तीसरे दिन के खेल में191 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे ऐसे में आकर इस 21 साल के खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोकी. वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर उन्होंने 127 रन की साझेदारी की थी.