BIG NEWS लक्ष्मी फर्नीचर दुकान में भीषण आग,लाखों का सामान जलकर खाक…..
तखतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी फर्नीचर दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में गद्दे और फर्नीचर का भारी स्टॉक मौजूद था, जो आग की चपेट में आ गया।
घटना तखतपुर के मुख्य बाजार इलाके की है, जहां लक्ष्मी फर्नीचर नामक दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में गद्दे, सोफे, बेड और अन्य फर्नीचर का भारी स्टॉक रखा था, जो कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों को भी अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षित जगह भागना पड़ा।
हमने देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा था, तुरंत दमकल को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक पूरा स्टॉक जल चुका था। हमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।