ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई हिम्मत, चौथे टेस्ट के प्लेइंग XI में 2 बड़े बदलाव, 19 साल का युवा भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. ट्रैविस हेड को इस मैच के लिए फिट घोषित किया गया है. यह फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज गाबा टेस्ट मैच के दौरान क्वाड स्ट्रेन के कारण इस महत्वपूर्ण मैच में खेलने को लेकर संदेह में थे. उनकी अनुपस्थिति घरेलू टीम के लिए बड़ा झटका होती क्योंकि हेड ने अब तक 2 शतक बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान ने एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में 141 गेंदों पर शानदार 140 रन बनाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने ब्रिस्बेन में भी एक और शतक बनाया था. ओपनिंग बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास अपने करियर का डेब्यू करेंगे जबकि स्कॉट बोलैंड अंतिम इलेवन में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे. कॉन्स्टास ने नाथन मैकविनी की जगह ली है, जो पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप रहे थे. हेजलवुड को पिंडली की चोट के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
बोलैंड ने पिंक-बॉल टेस्ट खेला था और 5 विकेट लिए थे. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को आउट किया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “ट्रैविस खेलने के लिए तैयार हैं, वह खेलेंगे. उन्होंने आज और कल कुछ अंतिम चीजें की हैं. ट्रैविस की चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है. वह पूरी तरह फिट होकर खेल में उतरेंगे. मुझे नहीं लगता कि आपको खेल के दौरान उनके प्रबंधन की ज्यादा जरूरत पड़ेगी. वह बस वैसे ही खेलेंगे. शायद फील्डिंग के दौरान, अगर वह थोड़ा असहज महसूस करते हैं, तो हम उन्हें मैनेज करेंगे, लेकिन वह पूरी तरह फिट हैं,”
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
पैट कमिंस (कप्तान), सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।