33 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा… 26 विकेट लेकर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, कपिल देव को पीछे छोड़ बने नंबर वन

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. दाएं हाथ के इस पेसर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को आउट कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 33 साल पहले इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बनाया था. बुमूराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट लेकर भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 19 साल के युवा ओपनर सैम कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कोंस्टास ने पहली पारी में बुमराह की गेंदों पर दो छक्के जड़े थे. टेस्ट में बुमराह की गेंदों पर कम ही छक्के लगते हैं लेकिन इस युवा बैटर ने साहसिक पारी खेलते हुए पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था. बुमराह ने दूसरी पारी में कोंस्टास को आउट कर अपना हिसाब भी बराबर कर लिया.
बुमराह ने कोंस्टास को बनाया 26वां शिकार
सैम कोंस्टास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह के 26वें शिकार बने. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सिंगल टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 25 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी बुमराह का नाम है जिन्होंने 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में 21 विकेट लिए थे वहीं मनोज प्रभाकर 19 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 1991-92 के सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत की पहली पारी 369 रन पर ढेर
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 53 रन बनाकर अपनी बढ़त को 158 रन तक पहुंचाया. लंच के समय मार्नस लाबुशेन 20 जबकि स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सैम कोन्सटास (8) को बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी के 114 रन की मदद से 369 रन बनाए जिससे मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली।