जैजैपुर विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ युवा नेता पवन सिंह चंद्रा ने अध्यक्ष को सौपा अपना आवेदन..
सक्ती जिला / जैजैपुर:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा विभाग छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव एवं जैजैपुर विधानसभा के युवा नेता पावन ( पवन) सिंह चंद्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जैजैपुर विधानसभा से प्रत्याशी हेतु अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को प्रस्तुत किया है।
ग्राम हरदीडीह निवासी पवन सिंह चंद्रा सैकड़ों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली के रूप में ग्राम हसौद पहुंचे और सर्वप्रथम महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप को आवेदन सौंपा। तत्पश्चात उनकी रैली छपोरा बड़े सीपत होते हुए मालखरौदा पहुंची जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा के अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगले को सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में प्रत्याशी बनाए जाने हेतु आवेदन सौंपा उसके बाद उनकी रैली पिहरीद कचन्दा बेलादुला तुषार होते हुए जैजैपुर पहुंची जहां ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार चन्द्रा को आवेदन सौंपकर अपनी दावेदारी पेश किया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रत्याशी हेतु आवेदन मंगाया जा रहा है।
रैली में शामिल सैकड़ो समर्थकों द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद भूपेश बघेल जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों के साथ पूरे विधानसभा को कांग्रेसमय बना दिया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी सैंकड़ो की संख्या में रैली में शामिल रहे।