छत्तीसगढ़
अपने सोने चांदी और सामन की चोरी सुनी होगी लेकिन एक अजीब चोरी हुई है अप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे..
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीब चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अप भी इस चोरी की घटना को पढ़कर सुनकर हैरान हो जाएंगे। जो कभी 10 रु किलो में टमाटर बिकता है जिसे खाने के लिए लोग कतराते है। इन दिनों टमाटर का भाव इतना बढ़ा हुआ है की लोग लेने से कतरा रहे है। 100 से 120 रु प्रति किलो रेट चल रहा है। अब टमाटर की चोरी की जा रही है। मानिकपुर के सब्जी व्यपारी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटर को अज्ञात चोरों ने चोरी की है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वही सब्जी विक्रेता कैलाश ने बताया की इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। जानकर चोर ने ही टमाटर के कैरेट को चोरी की है।