Press "Enter" to skip to content

अपने सोने चांदी और सामन की चोरी सुनी होगी लेकिन एक अजीब चोरी हुई है अप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे..

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीब चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अप भी इस चोरी की घटना को पढ़कर सुनकर हैरान हो जाएंगे। जो कभी 10 रु किलो में टमाटर बिकता है जिसे खाने के लिए लोग कतराते है। इन दिनों टमाटर का भाव इतना बढ़ा हुआ है की लोग लेने से कतरा रहे है। 100 से 120 रु प्रति किलो रेट चल रहा है। अब टमाटर की चोरी की जा रही है। मानिकपुर के सब्जी व्यपारी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटर को अज्ञात चोरों ने चोरी की है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

READ MORE-  जिला पंचायत सदस्य रहे, अध्यक्ष राजीव गांधी दिनेश शर्मा ने क्षेत्र क्रमांक 3 से भरा नामांकन....

वही सब्जी विक्रेता कैलाश ने बताया की इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। जानकर चोर ने ही टमाटर के कैरेट को चोरी की है।

More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »