छत्तीसगढ़

धारा – 457, 380 भादवि चोरी के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी,इस वजह से करते थे चोरी…

धारा – 457, 380 भादवि चोरी के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी,इस वजह से करते थे चोरी…

**घटना:**

25 जून 2024 को, थाना पटना में प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हुई कि निवासी श्री निर्मल साय के घर में 24 जून और 25 जून 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात और नकदी रकम चोरी की थी। इस मामले में थाना पटना ने अपराध की पंजीकरण की और विवेचना शुरू की गई।

**जांच:**

विवेचना के दौरान, CCTV फुटेज, साइबर सेल की तकनीकी सहायता, और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि चैत राम (चैतू), आनंद कुमार (छोटालु), और गुड्डू ने इस चोरी का अंजाम दिया था। इसके बाद, थाना पटना और साइबर सेल की टीम ने चैत राम और आनंद कुमार को उनके निवास स्थान लालपुर, मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया। एक और आरोपी गुड्डू फरार है, उसकी तलाश जारी है।

READ MORE-  बीते 3 माह में जांजगीर- चाम्पा जिले में 2 हज़ार से भी अधिक लोगों के लिए संजीवनी बनी 108 सक्ति जिले में भी 920 लोगों को पहुँचाया गया हॉस्पिटल

**अपराधियों के बयान:**

गिरफ्तार चोरों ने पूर्व में कोरिया जिले के पटना, चरचा, और एमसीबी में भी चोरी के प्रकरणों में भाग लिया है, जहाँ से वे सोना-चांदी के जेवर चोरी किए थे और उन्हें ज्वेलरी शाप के मालिक मनोज सोनी को बेचा था।

**गिरफ्तारी:**

चैत राम और आनंद कुमार से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम जब्त की गई है। मनोज सोनी भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे चोरी के माल को खरीदने के लिए आरोपी बताते हैं।

**जारी विचार:**

अभी तक फरार आरोपी गुड्डू की तलाश जारी है, जबकि विवादित चोरी की सामग्री समेत अन्य आपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

READ MORE-  घर  के अंदर अलमारी में रखे जेवर और नगदी रकम की हुई चोरी करने वाले नाबालिक बालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button