जांजगीर-चांपा
पत्नी बनाकर रखने का दिया झांसा किया दुष्कर्म,शादी से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार…
जांजगीर चांपा/ जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमे आरोपी ने पत्नी बनाकर रखने का वादा किया,फिर जबाजस्ती करते हुए रेप किया। जब शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। आरोपी आर्यन भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की बम्हनीन का रहने वाला युवक आर्यन भारद्वाज मुझे अपनी पत्नी बने का वादा किया और जबरजस्ति करते हुए दुष्कर्म किया है। जब भी शादी करने की बात कहने पर टाल दिया करता था । आरोपी आर्यन के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी आर्यन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जहा से जेल दाखिल कराया गया है।