10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
जांजगीर-चांपा

डेडलिफ्ट में ओमी यादव ने जीता कांस्य पदक जिले का बढ़ाया मान, हल्क फिटनेस क्लब परिवार ने दी बधाई….

डेडलिफ्ट में ओमी यादव ने जीता कांस्य पदक जिले का बढ़ाया मान, हल्क फिटनेस क्लब परिवार ने दी बधाई

 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली ओमी यादव ने डेडलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश वेस्ट जोन नेशनल रॉड प्रेस और डेट लिफ्टिंग चैंपियन शिप का आयोजन किया गया था।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई शहरो से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे महिला श्रेणी में ओमी यादव ने अपने बॉडी कैटिगरी के डेड लिफ्टिंग में 95 केजी उठाया था। इस तरह से कस्य पदक जीत कर जांजगीर चांपा जिले का नाम रोशन किया है।

हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा ने बताया कि जांजगीर-चंपा हल्क फिटनेस क्लब के द्वारा बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं और युवतीयो को बेहतर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिससे वे बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बनाकर जांजगीर चांपा जिले का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। वही मॉडलिंग में भी अपने कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार की ओर से उपलब्धि से गौरावान्वित कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button