जांजगीर-चांपा

फिटनेस मेला बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन बिलासपुर 2023 मे जांजगीर चाम्पा जिले का नाम हुआ रोशन 

जांजगीर चांपा के राज प्रधान 60 kg बॉडी कैटेगरी में स्वर्ण पदक, आकाश कश्यप 55 kg बॉडी कैटेगरी स्वर्ण पदक ,चंद्रहास विश्वकर्मा60kg बॉडी कैटेगरी तीसरा स्थान,ईशा नंद कटकवार 70 kg बॉडी कैटेगरी

तीसरा स्थान स्थान प्राप्त कर हल्क फिटनेस क्लब परिवार जांजगीर चांपा का नाम रोशन किया किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर 2023 को किया गया था हल्क फिटनेस क्लब के संचालक किशन वर्मा तथा कैलाश वर्मा इसी तरह सभी बॉडीबिल्डर्स प्रमोट करने एवं उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में अपना सतत् मार्गदर्शन देते रहेंगे। हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर-चांपा ब्रांच के बॉडीबिल्डर्स लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार इन की उपलब्धि से गौरवान्वित है।

READ MORE-  विकास की राह पर अकलतरा विधानसभा,विधायक ने सामुदायिक भवननिर्माण सहित लाखों रुपए के विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन...

Related Articles

Back to top button