जांजगीर-चांपा

सरकार को हो रही राजस्व का नुकसान,खनिज अधिकारी भर रहे अपनी जेब,कार्यवाही केवल खाना पूर्ति

सरकार को हो रही राजस्व का नुकसान,खनिज अधिकारी भर रहे अपनी जेब,कार्यवाही केवल खाना पूर्ति

 

जांजगीर चांपा/ जिले में इन दिनों खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ा रहा है। वही खनिज अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। आज बुधवार को सुबह खनिज के 4 से 5 वाहन में कार्यवाही करने भादा रेत घाट की ओर पहुंचे हुए थे। जहा रेत घाट से ट्रैक्टर ट्राली में चालक बिना रायलटी के रेत लेकर 7 से 10 गाड़ी आ रही थी। सभी ट्रैक्टर वाहनों को रास्ते में रोकवाकर चेकिंग की गई जिसमे सभी वाहन बिना रियल्टी के रेत लेकर आना मिलने पर कार्यवाही की गई। मगर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार,केवल 3 ट्रेक्टर वाहन को पकड़ कर कलेक्ट्रेट परिसर लाया गया। बाकी बचे वाहनों को रास्ते में ही रोक लिया गया। उन वाहनों का क्या किया गया है अब तक पता नहीं चल पाया है। एसे में अनुमान लगाया जा सकता है की उन वाहनों के चालको से पैसा लेकर रास्ते से छोड़ दिया गया होगा।

READ MORE-  रंग लाई इँजी रवि पाण्डे की पहल , सहायक शिक्षक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, मिलाकर चयानित अभ्यर्थियों ने किया आभार व्यक्त.

Related Articles

Back to top button