Press "Enter" to skip to content

इस वजह से दो भाईयों की हुई मौत, कुदरत ने बरसाया कहर:- पढ़िए पूरी खबर…..

इस वजह से दो भाईयों की हुई मौत, कुदरत ने बरसाया कहर:- पढ़िए पूरी खबर…..

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो महसूम भाईयों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र के संजारी गांव की है। गांव में मातम का छाया हुआ है। वही एक बैल की भी मौत हुई है।

जानकारी अनुसार, डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम संचारी में लगभग 4:00 बजे बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी इस दौरान घर के परछी में दोनों भाई मोबाइल से गाना सुन रहे थे। तभी आकाशीय बिजली ने दोनो भाई योगेश प्रताप 14 साल,खेमराज प्रताप 12 के ऊपर आ गिरी हादसे में दोनो मौके पर ही बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े वही एक बैल भी गिरा गया। पास में रखा मोबाइल भी टूट गया।। 108 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित किया।

READ MORE-  VIDEO सड़क हादसा:- हाईवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »