आपरेशन थियेटर में डिलीवरी महिला की इलाज के दौरान डॉक्टर की हुई मौत, कैसे हुई मौत पढ़िए पूरी खबर..
जांजगीर चांपा /जिला अस्पताल में निसचेना विशेषज्ञ के पद पर संविदा में कार्यरत शोभाराम बंजारे उम्र 68 साल की मौत हुई है। शुक्रवार को आपरेशन थियेटर में डिलीवरी महिला की इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने घटना की जानकारी दी है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि, शोभाराम बंजारे दुर्ग जिले के ग्राम गिढोला पदभनाभपुर के रहने वाले थे। जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ पद पर संविदा में साढ़े तीन वर्ष कार्यरत थे। 2 माह पूर्व लकवा के शिकार हुए थे,एक बार और हार्ट अटैक आ चुका था। डॉक्टर शोभाराम बंजारे शुक्रवार की रात्रि करीबन 8 बजे वे अपरेशन थियेटर में डिलीवरी महिला को बिहोशी की इंजेक्शन लगा रहे थे तभी हार्ट अटैक आने के बाद जमीन गिर पड़े। ऑपरेशन थिएटर में स्टाफ के द्वारा बाहर निकाला गया और इलाज शुरू की गई। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई, जहा आज शनिवार को शव को परिजनों को सौप दिया गया है।