10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

Cg voice News -पिता पुत्र सहित तीन को हुई 5-5 वर्ष की सजा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश का फैसला….

ग्राम ठनगन में डंडा पत्थर से मारपीट से महिला की हुई थी मौत:- पिता पुत्र सहित तीन को हुई 5-5 वर्ष की सजा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश का फैसला

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम ठनगन में टंकी की पानी से पाइप लाइन के कनेक्शन को निकालने की विवाद को लेकर डंडे और पत्थर से मारपीट कर हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने आरोपी नान्हुदस महंत, शिवादास महंत और लक्ष्मीदास महंत को धारा 304 भाग 2/34 के मामले में दोषी पाए जाने पर 5 -5 वर्ष सश्रम करावास और 323/34 के अपराध के लिए 1-1 माह का सश्रम करावास से दंडित किए जाने का आदेश जारी किया है।

विशेष लोक अभियोजक एक्ट्रेसिटी एक्ट धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम… में 31/5/2023 को नारद चौहान शाम के समय बाजार गया हुआ था। जब घर वापस आया तो उसकी पत्नी सविता बाई,माता सुरजा बाई को गांव के रहने वाले नान्हुदस महंत, शिवादास महंत और लक्ष्मीदास महंत गली गलौज कर रहे थे। तभी नारद चौहान ने अपनी माता से पूछा तो पता चला कि घर के सामने पानी टंकी पाईप लाइन कनेक्शन को निकाल दिए हो कहने पर गाली गलौज करने लगा। जिसपर गाली गलौज देने से मना करने पर नान्हुदस महंत, शिवादास महंत और लक्ष्मीदास महंत ने एक साथ मिलकर डंडे और पत्थर से मेरे साथ मेरी पत्नी माता के साथ मारपीट की गई। जिसमें माता सुरजा बाई को गंभीर चोट आने पर डभरा अस्पताल लेकर पहुंचे थे,हालत गंभीर होने पर रायगढ़ के शासकीय अस्पताल में 31मई से 7 जून 2023 तक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वही 7-8 दिन बाद 20 जून 2023 की मौत हो गई।

घटना के संबंध में नारद चौहान ने डभरा थाने में सूचना दी जिसपर आरोपी नान्हुदस महंत, शिवादास महंत और लक्ष्मीदास महंत के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में चलन पेश किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने आरोपीयो के द्वारा पानी टंकी पाईप कनेक्शन को लेकर विवाद कर डंडे और पत्थर से मारपीट की जिससे सुरजा बाई की मौत हुई है, जिसपर नान्हुदस महंत, शिवादास महंत और लक्ष्मीदास महंत तीनो आरोपियों को दोषी पाया गया है। जिन्हें धारा 304 भाग 2/34 के तहत 5-5 वर्ष और 323/34 के तहत 1 -1 माह सश्रम करावास से दंडित किए जाने का आदेश दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button