जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़
सायकल की चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने,चोरी की वरदात बढ़ी ..
सायकल की चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने,चोरी की वरदात बढ़ी
रिपोर्टर आकाश सोनी
जांजगीर चांपा/ जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के सोनार मोहल्ले में दो युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी कैमरे में चोरी कर सायकल ले जाते चोर दिख रहा है।
दरअसल पिछले कुछ महिनों मे मुहल्ले मे चोरी की कई वारदातें सामने आई है, जो लगातार बढ़ते जा रहा है, कुछ दिनों पहले ईसी स्थान से खड़े बाईक से पेट्रोल की चोरी हुई थी, व आसपास के कई घरों में कही स्कुटी तो कहीं घर से सामानों की चोरी की वारदात सामने आ रही है , लेकीन चोर अभी तक पकड़ा नही गया है। मोहल्ले में कई बड़े ज्वेलर्स व दुकाने हैं, जहां बड़ी चोरी होने का खतरा बना हुआ है।