Press "Enter" to skip to content

कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को पीछे से मारी जोरदार टक्कर :- बेटे की हुई मौत पिता गंभीर रूप से घायल, जूस बेचकर जा रहे थे घर…

कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को पीछे से मारी जोरदार टक्कर :- बेटे की हुई मौत पिता गंभीर रूप से घायल, जूस बेचकर जा रहे थे घर…

सक्ति जिले के अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच पुल के ऊपर कैप्सूल वाहन ने ओमनी वेन को पीछे से जोरदार ठोकर मारी है। ओमनी वेन में पिता पुत्र सवार थे जोकि रामनवमी मेले में जूस बेचकर घर जा रहे थे। वही हादसे में बेटे की मौत हुई है। पिता गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है। मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की लेकर पुल के ऊपर शव को रखकर चक्का जाम किया ही। मौके पर पुलिस बल तैनात है और परिजनों को समझाइए दी जा रही है।

READ MORE-  एक ही फांसी से लटकता हुआ मिला प्रेमी जोड़े का शव,जांच में जुटी पुलिस,नही मिला सुसाइड नोट..

दरअसल, ग्राम लालीमाटी का रहने वाला सुरेश कुमार खुटे अपने पुत्र रूपेंद्र खूटे के साथ ओमनी वेन में बैठकर डभरा में चल रहे रामनवमी मेले में जूस बेचने आया हुआ था। जिसके बाद वह बुधवार की रात्रि अपने बेटे रूपेंद्र को लेकर घर जाने किए निकला। इस दौरान रात्रि करीबन 2 बजे पिता पुत्र दोनो अमाकोनी और भेड़ीकोना पुल के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन के चालक ने ओमनी वेन को पीछे से जोरदार ठोकर मरते हुए अपनी चपेट में लिए,जिससे ओमनी वेन की परखच्चे उड़ गए। वैन के अंदर बैठे बैठे पिता पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल लेजाया गया। जहा रूपेंद्र खूटे को जांच उपरांत डॉकटर ने मृतक घोषित किया। वही पिता सुरेश कुमार खुटे की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के कैप्सूल वाहन पुल के नीचे नदी में जा गिरा है। वही ड्राइवर का पता नही चल सका है।

READ MORE-  सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....

मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम,पुलिस बल तैनात..

हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्यक्त करते हुए। मृतक युवक रूपेंद्र खूटे के शव को पुल के ऊपर रखकर चक्का जाम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग कर रहे है। सुबह से चक्का जाम चालू है जिससे पुल के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी है। वही मौके पर हसौद, डाभर और मालखरौदा की पुलिस टीम को तैनात किया गया है। परिजनों के समझाइए दी जा रही है।

More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »