Breaking News बड़ा हादसा, चार दुकानें भरभराकर गिरीं, बाल-बाल बचे दुकानदार
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। चार दशक पुराने अल्का कॉम्प्लेक्स की चार दुकानें अचानक धराशायी हो गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दुकानदारों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के कारण यह घटना घटी।
करीब 40 साल पहले साडा के समय अल्का कॉम्प्लेक्स में बनी ये दुकानें सोमवार दोपहर अचानक गिर गईं। हादसा इतना भयावह था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई दुकानदार और राहगीर बाल-बाल बच गए।
हम रोज यहीं दुकान लगाते हैं, अचानक तेज आवाज आई और दुकानें गिर गईं। अगर यह हादसा व्यस्त समय में होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य के चलते इस हादसे की नौबत आई। निर्माण के दौरान खुदाई से दुकानों की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे वे अचानक गिर गईं।
हम पहले भी प्रशासन को इस नाली निर्माण के चलते कमजोर हो रही दुकानों की जानकारी दे चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब यह हादसा हो गया। प्रशासन को दुकानदारों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
इस हादसे के बाद इलाके के व्यापारी डरे हुए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रभावित दुकानदारों को राहत मिलती है या नहीं।