खाद्य विभाग एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही,बड़ी मात्रा में धान किया जब्त
खाद्य विभाग एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही,बड़ी मात्रा में धान किया जब्त
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खाद्य एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान विक्रय एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि खिलेन्द्र कुमार कौशिक द्वारा धान उपार्जन केन्द्र तिलई, जांजगीर-चाम्पा में धान खपाने के उद्देश्य से 400 कट्टा धान वाहन क्रमांक CG 04 NZ 1806 में लोड कर ग्राम-कटगी विकासखण्ड-कसडोल जिला-बलौदाबाजार भाटापारा से लेकर आया था। जिसे वाहन मिनी ट्रक में भरे होने के कारण संदेह हुआ। संदेह के आधार पर वाहन चालक से पूछताछ किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उक्त धान ग्राम-कटगी विकासखण्ड-कसडोल जिला-बलौदाबाजार भाटापारा से लोड कर लाया गया है तथा 300 कट्टा धान तिलई उपार्जन केन्द्र में खाली किया गया है, एवं 100 कट्टा धान उपार्जन केन्द्र से वापस लेकर जाना है बताया गया उक्त धान अन्य जिले से लाए जाने के कारण मौके पर जप्त किया गया तथा जप्तशुदा वाहन मिनी ट्रक CG 04 NZ 1806 तथा 400 कट्टा धान से पुलिस थाना जांजगीर के अभिरक्षा में दिया गया। उक्त कार्यवाही खाद्य एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा की गई है।