गाड़ियों की रेस में एक युवक की हुई मौत, जीत नही सका जिंदगी की रेस,जंगल में चल रही थी रेस..
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में काफी प्वाइंट की जंगल में चला दो मित्रो का बाइक रेस किसकी बाइक में है रफ्तार, जानने निकले थे दोनो युवक,रफ्तार का तो पता नहीं मगर मौत की खबर जरूर मिली है। एक घर का चिराग बुझा पेड़ के टक्कर से युवक दीपक घायल हुआ है। उपचार के दौरान की मौत हुई है।
मिली जानकारी अनुसार, काफी प्वाइंट जंगल में दो दोस्तो के बीच रेस चल रही थी। जिसमे मृतक युवक दीपक भास्कर उम्र 24 साल की मौत हुई है। अपने दोस्त राहुल के साथ रेस लगाया था। इस दौरान दीपक भास्कर का बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराया । दीपक के शिर पर गंभीर चोट लगी थी,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर युवक दीपक जिंदगी की जंग में जीत नही पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही बाइक के परखच्चे उड़ गया है।